
जयपुर में विवि भवन के दहमीकलाँ (अजमेर रोड) स्थित निर्माण-स्थल पर शिलान्यास दिवस पर विवि के प्रथम कुलगुरु के साथ महाप्रबंधक आरएसआरडीसी सतीश अग्रवाल, विवि उप कुलसचिव डॉ नीलम उपाध्याय, प्रबंध निदेशक आरएसआरडीसी संदीप माथुर, विवि वित्त नियंत्रक कुसुम धारवाल, उप महाप्रबंधक आरएसआरडीसी अविनाश शर्मा, आर्किटेक्ट विजय कुलकर्णी, कुलसचिव अबु सुफ़ियान चौहान, कुलगुरु ओम थानवी, डीन (मीडिया स्टडीज़) डॉ अनिल मिश्र, ऐड्जंक्ट प्रोफ़ेसर त्रिभुवन, परीक्षा नियंत्रक डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, ऐड्जंक्ट प्रोफ़ेसर संजय शर्मा और ऐड्जंक्ट शिक्षक अख़लाक़ उस्मानी।