मुख्य पटल शिक्षक समूह डॉ. अनिल कुमार मिश्र

डॉ. अनिल कुमार मिश्र

सहायक प्रोफ़ेसर

पत्रकारिता और जनसंचार में एमए और एमफ़िल करने के बाद डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा से ही “शांति प्रक्रिया के संदर्भ में भारत-पाकिस्तान मीडिया का अध्ययन” विषय पर पीएच-डी की उपाधि प्राप्त की।

कई संगोष्ठियों और सम्मेलनों में भागीदारी के अलावा डॉ. मिश्र ने जनसत्ता, दैनिक भास्कर, लोकमत समाचार, समकालीन तीसरी दुनिया, जन मीडिया और कथादेश के लिए लेख लिखे हैं। उन्होंने अनेक लेखों का अनुवाद भी किया है। वे शोध के नवीन विषयों जैसे युद्ध और शांति में मीडिया की भूमिका, दक्षिण एशियाई मुद्दे और मीडिया, डिज़िटल पत्रकारिता, आलोचनात्मक शिक्षाशास्त्र और मीडिया अध्ययन आदि में गहन रुचि रखते हैं।

हिंदी और अंग्रेज़ी के साथ उन्हें मराठी और उर्दू भाषा की जानकारी भी है। हाल ही में उन्होंने सलमान ख़ुर्शीद की किताब “तीन तलाक़: आस्था की छानबीन” का हिंदी में अनुवाद किया है, जो ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय प्रेस, नई दिल्ली से प्रकाशित है।

दायित्व

(i) डीन, जनसंपर्क संकाय

(ii) विभागाध्यक्ष, विकास-संचार विभाग

(iii) नोडल अधिकारी, एसजेई छात्रवृत्ति

about image