मुख्य पटल शिक्षक समूह डॉ. शालिनी जोशी

डॉ. शालिनी जोशी

सहायक प्रोफ़ेसर

डॉ. शालिनी जोशी ने भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी) से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर ज़ी टीवी ( बाद में ज़ी न्यूज़) में संवाददाता और ऐंकर के रूप में काम किया। फिर बीबीसी हिंदी में प्रोड्यूसर रहीं। उन्होंने बीबीसी के लिए लंदन में भी काम किया और प्रतिष्ठान के हिंदी टीवी और बीबीसी ऑनलाइन सेवा से भी जुड़ीं। इसके बाद उन्होंने आजतक चैनल की उत्तराखंड प्रभारी का ज़िम्मा संभाला।

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय के अलावा शालिनी दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में विजिटिंग शिक्षक के रूप में पढ़ा चुकी हैं। उन्होंने पत्र-पत्रिकाओं और विभिन्न वैबसाइट के लिए लेख, फीचर, यात्रा वृत्तांत और रिपोर्ताज लिखे हैं। मीडिया अध्ययन से जुड़े कई प्रमुख जर्नलों में उनके शोध आलेख प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने नियमित रूप से मीडिया कार्यशालाओं और संगोष्ठियों में हिस्सा लिया है और व्याख्यान भी दिए हैं।

नए मीडिया विमर्श पर शिवप्रसाद जोशी के साथ मिलकर लिखी गई उनकी दो किताबें प्रकाशित हैं: ‘नया मीडियाः अध्ययन और अभ्यास’ और ‘वैब पत्रकारिताः नया मीडिया नये रुझान’।

दायित्व

(i) कार्यकारी अध्यक्ष - न्यू मीडिया विभाग

(ii) Liaison Officer - Equal Opportunity Cell (EOC)

(iii) समन्वयक - Institutional Development Plan

(iv) प्रभारी, पुस्तकालय

(v) सदस्य - IQAC

about image