मुख्य पटल शिक्षक समूह डॉ. अखलाक अहमद उस्मानी

डॉ. अखलाक अहमद उस्मानी

एड्जंक्ट फैकल्टी

अखलाक अहमद उस्मानी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर (गोल्ड मेडलिस्ट) हैं। इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने "भारत के मुद्रित माध्यमों में अरब देशों से संबंधित समाचार: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन ('अरब लहर' के विशेष संदर्भ में)" विषय पर पीएच-डी की।

डॉ. उस्मानी को प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और न्यू मीडिया तीनों माध्यमों में पत्रकारिता का लंबा अनुभव है। उन्होंने ‘राजस्थान पत्रिका’ से कामकाजी पत्रकार के रूप में अपना कॅरियर 1996 में शुरू किया। बाद में 'इनाडु' और 'सहारा समय' न्यूज चैनलों के अलावा कई प्रतिष्ठानों में ऐंकर, प्रोड्यूसर और संवाददाता के रूप में काम किया। सीरिया के संघर्ष क्षेत्र से उनकी रिपोर्टिंग चर्चित रही। बाद में उन्होंने मध्यपूर्व -उत्तर अफ्रीका से लेकर तुर्की, सीरिया, मिस्र और ईरान तक अरब और इस्लामी विश्व में संकट पर कई लेख लिखे। वे इस क्षेत्र में काफी घूमे भी हैं। उन्होंने पश्चिम एशिया में सीरिया, लेबनान, ईरान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत का दौरा किया। मध्य एशिया में अजरबैजान, कजाखस्तान और किर्गिजिस्तान की भी यात्रा की।

डॉ. उस्मानी को 2018 में यूरेशियन मीडिया फोरम में अतिथि के तौर पर कजाखस्तान आमंत्रित किया जा चुका है। उन्हें विभिन्न केन्द्रीय, सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने का अनुभव है।

about image