प्रिय विद्यार्थियो,
दीक्षांत समारोह में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप सभी का आभार।
दीक्षांत समारोह दिनांक 29/6/2024 को मध्याह्न 12:00 बजे आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, गांधी सर्कल,जेएलएन मार्ग, जयपुर के सभागार में माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय की अध्यक्षता में आयोज्य है।उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे आपको इस समारोह में अपनी निर्धारित सीट पर पूर्वाह्न 11:00 तक आसीन हो जाना है।
आपको सूचित किया जाता है कि दिनाँक 27 जून से 12 से 4 बजे के बीच आपको दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए पास एवं अभिभावकों का निमंत्रण पत्र दिया जाएगा।
पास व निमंत्रण पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जून के शाम 4 बजे तक है। इसके बाद आपको पास नहीं दिया जाएगा।
पास की ग़ैर मौजूदगी में आपको समारोह स्थल में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आपसे आग्रह है कि आप अपना पास लेने के लिए अनिवार्य तौर पर 27 से 28 जून के बीच विवि के खासा कोठी परिसर के कार्यालय में उपस्थित हों।
दिनांक 28/6/2024 को 11:30 बजे फ़ाइनल रिहर्सल में आपकी पोद्दार सभागार में उपस्थिति अनिवार्य है।
शुभेच्छाओं सहित,